अयोध्या (उत्तर प्रदेश), 25 जुलाई (भाषा) भारत में कोरियाई दूतावास के उप-प्रमुख लिम सांग-वू ने शुक्रवार को अयोध्या की अपनी दो दिवसीय यात्रा संपन्न की। जिला प्रशासन ने एक बयान में यह जानकारी दी।
सांग-वू बृहस्पतिवार को सरयू नदी के तट पर स्थित ‘क्वीन हो मेमोरियल पार्क’ में रुके। ज़िला मजिस्ट्रेट निखिल टीकाराम फुंडे ने बयान में बताया कि उन्होंने अयोध्या के अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का भी दौरा किया।
उन्होंने बताया कि भारत स्थित कोरियाई दूतावास के उप-प्रमुख के साथ एक औपचारिक बैठक हुई जिसका उद्देश्य भारत-कोरिया संबंधों को आगे बढ़ाना था।
फंडे ने कहा, ‘यह बैठक अयोध्या और कोरिया शहर को बेहतर ढंग से जोड़ने के तरीकों पर केंद्रित थी और मुझे विश्वास है कि भारत और कोरिया के बीच संबंध और भी मज़बूत होंगे।’
भाषा सं आनन्द शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.