पुडुकोट्टई (तमिलनाडु), 25 जुलाई (भाषा) अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने शुक्रवार को सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) से जानना चाहा कि राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनकी बैठक में उसे क्या खामी नजर आई।
पलानीस्वामी ने कहा कि जहां तक द्रमुक का सवाल है, उस पार्टी ने जो कुछ भी किया वह उसे हमेशा सही प्रतीत हुआ और विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने जो किया उसे ‘‘गलत’’ लगा।
उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन की इस टिप्पणी पर कि पलानीस्वामी ने अमित शाह का दरवाजा खटखटाया जबकि द्रमुक ने अपनी पार्टी का आधार बढ़ाने के लिए लोगों के दरवाजे खटखटाए, एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए पलानीस्वामी ने पूछा, ‘‘अमित शाह से मिलने में मेरी क्या गलती है? वह केंद्रीय गृह मंत्री हैं। द्रमुक को इसमें क्या गलती लगी?’’
पूर्व मुख्यमंत्री ने पूछा, ‘‘तो फिर प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) के दरवाजे पर किसने दस्तक दी? क्या मुख्यमंत्री (एम के स्टालिन) और उनके उपमुख्यमंत्री बेटे ने प्रधानमंत्री के दरवाजे पर दस्तक नहीं दी थी?’’
पलानीस्वामी ने कहा, ‘‘द्रमुक दावा करती है कि उसने अपने 99 प्रतिशत चुनावी वादे पूरे कर दिए हैं। लेकिन यह सच नहीं है। अब जनता को फैसला करने दीजिए।’’
भाषा देवेंद्र रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.