scorecardresearch
Friday, 25 July, 2025
होमदेशआम जनता 26-27 जुलाई को सीईटी के लिए चलने वाली बसों में यात्रा कर सकती है: विज

आम जनता 26-27 जुलाई को सीईटी के लिए चलने वाली बसों में यात्रा कर सकती है: विज

Text Size:

चंडीगढ़, 25 जुलाई (भाषा) हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को कहा कि 26 और 27 जुलाई को आम प्रवेश परीक्षा (सीईटी) के लिए संचालित की जाने वाली बसों में आम जनता को यात्रा करने की अनुमति होगी।

विज ने कहा कि उनके सुझाव को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्वीकार कर लिया है। हरियाणा में 27 जुलाई को तीज का त्यौहार मनाया जाएगा, जिस दिन कई लोग अपने परिवारों के साथ राज्य भर में यात्रा करते हैं।

विज ने कहा कि आम जनता के लिए सुचारू, निर्बाध और सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन सेवाएं सुनिश्चित करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।

यह परीक्षा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के तहत ‘ग्रुप-सी’ पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी।

भाषा

नोमान रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments