scorecardresearch
Friday, 25 July, 2025
होमदेशअर्थजगतडॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे टूटकर 86.52 पर बंद

डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे टूटकर 86.52 पर बंद

Text Size:

मुंबई, 25 जुलाई (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के चलते शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे टूटकर 86.52 पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने और विदेशी पूंजी की निकासी के कारण रुपये पर और दबाव पड़ा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया 86.59 पर खुला और डॉलर के मुकाबले 86.63 के निचले स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान रुपये ने 86.47 के ऊपरी स्तर को छुआ और अंत में 86.52 पर बंद हुआ। यह पिछले बंद स्तर से 12 पैसे की गिरावट है।

रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसे बढ़कर 86.40 पर बंद हुआ था।

मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और घरेलू बाजारों में कमजोर रुख के कारण रुपया टूटा। इससे विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी भी बढ़ गई।

उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौते के लिए एक अगस्त की समय सीमा नजदीक आने से अनिश्चितता बढ़ने तथा थाइलैंड और कम्बोडिया के बीच भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के बीच रुपये के थोड़े नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करने का अनुमान है।

चौधरी ने कहा, ”अगले हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व और बैंक ऑफ जापान की मौद्रिक नीति समीक्षा के फैसलों से पहले निवेशक सतर्क रह सकते हैं। डॉलर-रुपये का हाजिर भाव 86.30 रुपये से 86.90 रुपये के बीच रहने का अनुमान है।”

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाना वाला डॉलर सूचकांक 0.33 प्रतिशत बढ़कर 97.44 पर पहुंच गया।

विश्लेषकों ने डॉलर सूचकांक में सुधार का श्रेय अमेरिका में रोजगार के बेहतर आंकड़ों को दिया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.42 प्रतिशत बढ़कर 69.47 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।

इस बीच, घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स 721.08 अंक यानी 0.88 प्रतिशत टूटकर 81,463.09 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 225.10 अंक यानी 0.90 प्रतिशत गिरकर 24,837 अंक पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,979.96 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments