scorecardresearch
Friday, 25 July, 2025
होमखेलविश्व विश्वविद्यालय खेल: तीरंदाजों ने स्वर्ण सहित जीते तीन पदक, देव मीणा और अंकिता फाइनल में

विश्व विश्वविद्यालय खेल: तीरंदाजों ने स्वर्ण सहित जीते तीन पदक, देव मीणा और अंकिता फाइनल में

Text Size:

राइन-रूहर (जर्मनी), 25 जुलाई (भाषा) भारत ने यहां चल रहे विश्व विश्वविद्यालय खेलों (डब्ल्यूयूजी) में अब तक दिन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिसमें उसके तीरंदाजों ने मिश्रित कम्पाउंड स्वर्ण सहित तीन पदक जीते जबकि पोल वॉल्ट एथलीट देव मीणा ने अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार कर और अंकिता ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज हीट में शीर्ष स्थान हासिल कर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

तीरंदाजी में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से भारत के इन खेलों में कुल पांच पदक हो गए हैं। भारत ने मिश्रित टीम बैडमिंटन और महिला एकल टेनिस में कांस्य पदक जीते।

भारत की परनीत कौर और कुशल दलाल ने मिश्रित कंपाउंड तीरंदाजी स्पर्धा के रोमांचक मुकाबले में दक्षिण कोरिया के येरिन पार्क और सेउंगह्यून पार्क को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

परनीत और दलाल की जीत से भारत ने इस प्रतियोगिता में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता। दिन में तीरंदाजी टीम स्पर्धाओं में भारत ने दो अन्य पदक भी जीते।

इन दोनों तीरंदाजों को निराशा का सामना करना पड़ा क्योंकि दलाल को पुरुष टीम स्पर्धा में रजत पदक से संतोष करना पड़ा जबकि एशियाई खेलों की टीम स्वर्ण पदक विजेता परनीत ने महिला टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। इस जोड़ी ने मिश्रित जोड़ी स्पर्धा में 157-154 से जीत हासिल की।

इससे पहले परनीत, अवनीत कौर और मधुरा धामनगांवकर की महिला कंपाउंड टीम ने कांस्य पदक के मुकाबले में ब्रिटेन की क्लो एबियर, हैली बोल्टन और ग्रेस चैपल को 232-224 से हराकर भारत का खाता खोला।

दलाल, साहिल जाधव और ऋतिक शर्मा की पुरुष कंपाउंड टीम स्वर्ण पदक जीतने के बेहद करीब पहुंच गई और 174-174 की बराबरी पर थी लेकिन तुर्की के बाउहान अक्काओग्लू, यूनुस एमरे अर्सलान और याकुम यिल्डिज से महज एक अंक से हार गई।

भारत और पदक जीतने की दौड़ में बना हुआ है जिसमें दलाल और जाधव शनिवार को पुरुषों के व्यक्तिगत सेमीफाइनल के लिए तैयार हैं।

परनीत भी व्यक्तिगत पोडियम स्थान पर नजर गड़ाए हुए हैं और सेमीफाइनल में उनका सामना दक्षिण कोरिया की एस किम से होगा।

देव कुमार मीणा ने 5.40 मीटर के प्रयास के साथ पोल वॉल्ट में अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। इस 20 साल के खिलाड़ी ने ग्रुप ए क्वालिफिकेशन चरण में पांचवां और कुल मिलाकर छठा स्थान हासिल किया। उन्होंने अप्रैल में कोच्चि में फेडरेशन कप के दौरान बनाए गए अपने पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड 5.35 मीटर में 0.05 मीटर का सुधार किया।

यह इस साल तीसरी बार था जब देश के शीर्ष पोल वॉल्ट एथलीट मीणा ने इस साल राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा था। उन्होंने फरवरी में उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों में 5.32 मीटर के तत्कालीन राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक भी जीता था।

अंकिता ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज की पहली हीट में 9:54.79 सेकेंड के समय से पहला स्थान हासिल किया। अब यह 23 साल की खिलाड़ी रविवार को पदक की दौड़ में होगी। इस सत्र में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9:39.00 सेकेंड का है।

राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक अनिमेष कुजूर पुरुषों की 200 मीटर स्पर्धा के फाइनल में चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार रात 20.85 सेकेंड का समय लिया। उनका राष्ट्रीय रिकॉर्ड 20.32 सेकेंड है।

भारतीय मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले टीम भी 3:18.40 के समय के साथ चौथे स्थान पर रही।

वहीं बैडमिंटन में डेसिका सिहाग महिला एकल क्वार्टरफाइनल में हार गईं जबकि देविका और अदिति भट की महिला युगल जोड़ी भी अंतिम आठ चरण से बाहर हो गई।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments