scorecardresearch
Friday, 25 July, 2025
होमदेशअर्थजगतनायरा के सीईओ ने इस्तीफा दिया

नायरा के सीईओ ने इस्तीफा दिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों क बीच भारतीय रिफाइनरी कंपनी नायरा एनर्जी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलेसेंड्रो डेस डोरिडेस ने पिछले हफ्ते अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उसके बाद कंपनी ने नए सीईओ की नियुक्ति की है।

मामले से अवगत सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नायरा रूसी तेल कंपनी रोसनेफ्ट द्वारा समर्थित है और इस वजह से उसे यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है।

सूत्रों ने बताया कि एलेसेंड्रो डेस डोरिडेस ने पिछले हफ्ते नायरा एनर्जी के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था और उनकी जगह सर्गेई डेनिसोव को नियुक्त किया गया है।

यह इस्तीफा ऐसे समय में आया, जब यूरोपीय संघ ने यूक्रेन के साथ युद्ध को लेकर रूस के खिलाफ नए सिरे से कदम उठाते हुए नायरा पर प्रतिबंध लगा दिए हैं।

रोसनेफ्ट के पास नायरा एनर्जी लिमिटेड, में 49.13 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसे पहले एस्सार ऑयल लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। नायरा गुजरात के वाडिनार में दो करोड़ टन प्रति वर्ष की क्षमता वाली एक तेल रिफाइनरी के साथ ही 6,750 से ज्यादा पेट्रोल पंपों का संचालन भी करती है।

कंपनी ने सीईओ के इस्तीफे के कारणों या परिस्थितियों पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की।

डेस डोरिडेस अप्रैल 2024 में नायरा एनर्जी में शामिल हुए थे।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments