scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशअरुणाचल के मुख्यमंत्री खांडू लद्दाख में दलाई लामा की आध्यात्मिक सभा में शामिल हुए

अरुणाचल के मुख्यमंत्री खांडू लद्दाख में दलाई लामा की आध्यात्मिक सभा में शामिल हुए

Text Size:

ईटानगर, 25 जुलाई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू लद्दाख में करशा मठ द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन धर्म सभा ‘यार्चोस चेनमो’ में शुक्रवार को शामिल हुए।

करशा फोटांग में आयोजित इस धार्मिक समागम में लगभग 30,000 आध्यात्मिक साधक उपस्थित थे, जो तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा से शिक्षा प्राप्त करने के लिए एकत्र हुए थे।

खांडू ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लद्दाख में दलाई लामा के साथ अपनी मुलाकात को आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण अनुभव बताया तथा तिब्बती धर्म गुरु द्वारा प्रसार की जा रही करुणा और शाश्वत ज्ञान को रेखांकित किया।

खांडू इस समय लद्दाख के दौरे पर हैं।

तिब्बती धर्म गुरु ने प्रमुख बौद्ध सिद्धांतों पर एक प्रभावशाली उपदेश दिया, जिसमें ‘‘करुणा, प्रतीत्य समुत्पाद (बौद्ध धर्म का एक महत्वपूर्ण सिद्धांत), चार आर्य सत्य, शून्यता की अवधारणा और बोधिसत्व मार्ग’’ शामिल हैं।

खांडू ने अपने अनुभव साझा करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम खुले आसमान के नीचे, पहाड़ों के बीच, परम पावन 14वें दलाई लामा को सुनने के लिए एकत्र हुए, जिन्हें दुनिया शांति का सागर कहती है।’’

खांडू ने एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘अक्सर, विभाजन से प्रेरित दुनिया में, ऐसे क्षण हमें यह याद दिलाते हैं कि शांति केवल एक सपना नहीं, बल्कि एक अभ्यास है। और करुणा कमजोरी नहीं, बल्कि ताकत है।’’

उन्होंने इस आध्यात्मिक अनुभव के लिए आभार व्यक्त किया और दलाई लामा को ‘‘मानव रूप में अवलोकितेश्वर, सार्वभौमिक करुणा का प्रकाश स्तंभ’’ कहा।

इससे पहले, खांडू ने बौद्ध धर्म गुरू के जांस्कर स्थित आधिकारिक आवास करशा फोटांग में दलाई लामा से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने इस मुलाकात को ‘‘अत्यंत शांति और जागृति’’ का क्षण बताया।

भाषा सुभाष अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments