scorecardresearch
Sunday, 10 August, 2025
होमदेशकारगिल विजय दिवस पर सैनिकों के परिवारों के लिए मुफ्त कानूनी सहायता योजना शुरू करेगा नालसा

कारगिल विजय दिवस पर सैनिकों के परिवारों के लिए मुफ्त कानूनी सहायता योजना शुरू करेगा नालसा

Text Size:

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 25 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) करगिल विजय दिवस के अवसर पर सैनिकों के परिवारों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू करेगा। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

करगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है।

साल 1999 में इसी दिन, भारतीय सेना ने कारगिल की बर्फीली पहाड़ियों पर लगभग तीन महीने तक चली लड़ाई के बाद ‘ऑपरेशन विजय’ की सफल समाप्ति की घोषणा की थी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुलदीप शर्मा ने बताया कि नालसा के कार्यकारी अध्यक्ष शनिवार को डिजिटल माध्यम से ‘वीर परिवार सहायता योजना’ की शुरुआत और राज्यों के सैनिक कल्याण बोर्डों में स्थापित किए जाने वाले विधिक सेवा क्लीनिकों का उद्घाटन करेंगे।

विधिक सेवा क्लीनिक में पूर्व व सेवारत सैनिकों और उनके परिवारों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जाएगी।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments