scorecardresearch
Tuesday, 29 July, 2025
होमदेशअर्थजगतवीएमएस टीएमटी को आईपीओ लाने के लिए सेबी की मंजूरी मिली

वीएमएस टीएमटी को आईपीओ लाने के लिए सेबी की मंजूरी मिली

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) वीएमएस टीएमटी लिमिटेड को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की मंजूरी मिल गई है। इस आईपीओ में 1.5 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे।

कंपनी ‘थर्मो मैकेनिकली ट्रीटेड बार’ बनाती है।

वीएमएस टीएमटी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि कंपनी का इरादा शुद्ध आय में से 115 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज चुकाने और शेष राशि को सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए आवंटित करने का है।

गुजरात स्थित कंपनी के शेयर को बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

कंपनी ने पिछले साल सितंबर में इसी आकार के आईपीओ के लिए मसौदा दस्तावेज दाखिल किए थे, लेकिन बाद में 23 अक्टूबर को उसने दस्तावेज वापस ले लिए थे।

कंपनी ने 27 मार्च 2025 को सेबी के समक्ष एक बार फिर दस्तावेज दाखिल किए।

वीएमएस टीएमटी में प्रवर्तकों की 96.28 प्रतिशत हिस्सेदारी है। शेष 3.72 प्रतिशत शेयर सार्वजनिक शेयरधारकों के पास हैं जिनमें चाणक्य ऑपर्च्युनिटीज फंड I और कामधेनु शामिल हैं।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments