scorecardresearch
Thursday, 24 July, 2025
होमदेशविदेशी श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा के अनुभव को बेहद शानदार बताया

विदेशी श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा के अनुभव को बेहद शानदार बताया

Text Size:

श्रीनगर, 24 जुलाई (भाषा) दक्षिण कश्मीर हिमालयी क्षेत्र में होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए न केवल देश, बल्कि विदेश से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

दुनिया के छह देशों के नौ युवा श्रद्धालुओं के ऐसे ही एक समूह ने पवित्र गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन कर वैश्विक आस्था और आध्यात्मिक सद्भाव का एक सुंदर उदाहरण पेश किया है।

इन श्रद्धालुओं में अमेरिका, कनाडा और जर्मनी के श्रद्धालु भी शामिल हैं, जिन्होंने बालटाल मार्ग से यात्रा की है।

उन्होंने तीर्थयात्रा को एक बहुत ही विशेष अनुभव बताया और घाटी में मिले आतिथ्य की सराहना भी की।

कनाडा के नागरिक रॉस नॉर्मन लीच ने 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन के बाद कहा, ‘‘मैं कश्मीर में सुंदर भूविज्ञान और प्रकृति तथा पवित्र गुफा की अपार ऊर्जा का अनुभव कर रहा हूं।’’

लीच ने कहा कि समूह पिछले चार-पांच वर्षों से इस यात्रा की तैयारी कर रहा था और यह अनुभव बहुत शानदार रहा।

उन्होंने यात्रा के अनुभव के बारे में कहा, ‘‘गुफा में मेरी आंखों से आंसू बह रहे थे और अंदर एक गहरी खामोशी छा गई। पूरा संसार इन ऊर्जाओं से जुड़ा हुआ है। यहां गहन मौन और चेतना में महादेव से मिलना बहुत ही विशेष है।’’

हालांकि, लीच ने तीर्थयात्रा को एक बहुत ही खास अनुभव बताते हुए कहा कि वह ज्यादा लोगों को इस पर जाने की सलाह नहीं दे सकते।

उन्होंने कहा, ‘‘यात्रा का मार्ग बहुत चुनौतीपूर्ण है, आपको इसके लिए तैयार रहना होगा, लेकिन यह बहुत ही सार्थक है। अगर आपको मौका मिले, अगर आपको यहां आने का मन करे, तो जरूर आइए। यह एक शक्तिशाली स्थान है।’’

लीच ने कहा कि कश्मीर के लोगों का आतिथ्य और यात्रा की व्यवस्था भी अद्भुत रही है।

अमरनाथ यात्रा पर आए एक अन्य विदेशी तीर्थयात्री ने कहा कि उसका अनुभव अद्भुत रहा।

उसने कहा, ‘हम यहां फिर से आने के लिए उत्सुक हैं। यह अद्भुत था और हमें बहुत अच्छा लगा कि हमारा बहुत ध्यान रखा गया, हमें समर्थन मिला और हम बहुत सुरक्षित महसूस कर रहे थे।’

भाषा रवि कांत रवि कांत पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments