scorecardresearch
Sunday, 27 July, 2025
होमदेशगोवा का सौर उद्योग 2027 तक 325 करोड़ रुपये का कारोबार करने को तैयार: एसपीएजी

गोवा का सौर उद्योग 2027 तक 325 करोड़ रुपये का कारोबार करने को तैयार: एसपीएजी

Text Size:

पणजी, 24 जुलाई (भाषा) गोवा का सौर उद्योग महत्वपूर्ण विस्तार के लिए तैयार है और इसके 2027 तक 325 करोड़ रुपये का कारोबार करने की उम्मीद है। गोवा के सौर ऊर्जा संघ (एसपीएजी) ने यह बात कही।

एसपीएजी के अध्यक्ष संदीप नाइक ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री की पीएम सूर्य घर योजना और गोवा राज्य सौर नीति ‘‘ अब तक की सर्वश्रेष्ठ सौर नीतियां’’ हैं।

उन्होंने कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हरित ऊर्जा को प्राथमिकता दी है जो लोगों को प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।

नाइक ने कहा, ‘‘ अब तक राज्य में 12 मेगावाट की सौर क्षमता स्थापित की जा चुकी है तथा दो मेगावाट की स्थापना का कार्य प्रगति पर है। अनुमान है कि 2027 तक कुल स्थापित क्षमता बढ़कर 65 मेगावाट हो जाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ उपभोक्ताओं से संचयी निवेश वर्तमान के 18 करोड़ रुपये से बढ़कर 162 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है, जबकि कारोबार के 37 करोड़ रुपये से बढ़कर 325 करोड़ रुपये पर पहुंचने का अनुमान है।’’

नाइक ने कहा कि सौर ऊर्जा क्षेत्र में लगे उद्यमियों की संख्या 2027 तक 45 से तिगुनी होकर 135 हो जाएगी।

एसपीएजी ने अनुमान लगाया है कि इस क्षेत्र में प्रत्यक्ष रोजगार 2027 तक बढ़कर 2,250 और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजन 6,750 हो जाएगा। यह गोवा में वर्तमान में क्रमश: 750 और 1,875 है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अब तक राज्य सरकार के माध्यम से 13.5 करोड़ रुपये की सब्सिडी और सीधे केंद्रीय सहायता के रूप में 5.37 करोड़ रुपये वितरित किए हैं।

नाइक ने कहा, ‘‘ इसी प्रकार, इस क्षेत्र से माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह पहले ही 4.48 करोड़ रुपये (पीएम योजना की शुरुआत के समय से) तक पहुंच गया है और 2027 तक इसके 39 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है।’’

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments