scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशकर्नाटक : बेंगलुरु में शौचालय के बाहर एक बैग से जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर बरामद

कर्नाटक : बेंगलुरु में शौचालय के बाहर एक बैग से जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर बरामद

Text Size:

बेंगलुरु, 23 जुलाई (भाषा) कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कलासिपाल्या बीएमटीसी बस स्टैंड के एक शौचालय के बाहर बुधवार को एक बैग में जिलेटिन की छह छड़ें और कुछ डेटोनेटर बरामद किए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जैसे ही पुलिस को एक लावारिस बैग की सूचना मिली, बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते को तुरंत मौके पर भेजा गया।

पुलिस के मुताबिक पूरे क्षेत्र को तुरंत घेर लिया गया और परिसर की गहन तलाशी ली गई, उसके बाद पुलिस ने आगे की जांच के लिए बरामद सामग्री को जब्त कर लिया।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) एस गिरीश ने मीडिया से कहा, ‘‘कलासिपाल्या बेंगलुरु महानगर परिवहन निगम (बीएमटीसी) के बस स्टैंड के शौचालय के बाहर एक बैग में जिलेटिन की छह छड़ें और कुछ डेटोनेटर (दोनों अलग-अलग) पाए गए। ’’

फिलहाल मामले की जांच चल रही है और अधिकारी उस व्यक्ति की पहचान करने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं जिसने बैग वहां छोड़ा था।

बीएमटीसी बस स्टैंड स्थित सार्वजनिक शौचालय के प्रभारी के अनुसार, किसी ने सुबह करीब 10 बजे शौचालय के बाहर एक प्लास्टिक बैग रख दिया।

लावारिस बैग देखकर उन्होंने बीएमटीसी मैकेनिक से संपर्क किया, जो मौके पर पहुंच गए। बैग खोलकर उसमें विस्फोटक जैसी दिखने वाली चीज देखकर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।

भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments