scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशयोगी ने स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग में गोरखपुर के चौथे स्थान पर पहुंचने पर नगर निगम टीम की सराहना की

योगी ने स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग में गोरखपुर के चौथे स्थान पर पहुंचने पर नगर निगम टीम की सराहना की

Text Size:

गोरखपुर (उप्र), 23 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 की रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल करने पर गोरखपुर नगर निगम टीम के प्रयासों की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर नगर निगम परिसर में एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘देश में 74वें स्थान से 22वें और अब चौथे स्थान पर पहुंचना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। यह हमारी अपनी श्रेणी में नंबर एक बनने की क्षमता को दर्शाता है। गोरखपुर ने दिखा दिया है कि केवल तीन वर्षों में हम 74वें स्थान से चौथे स्थान पर आकर उल्लेखनीय प्रगति कर सकते हैं। हमारी अगली प्रतिस्पर्धा शीर्ष तीन में जगह बनाने की है और इसके लिए हम सभी को अभी से जिम्मेदारी लेनी चाहिये।’’

मुख्यमंत्री ने स्वच्छ सर्वेक्षण में गोरखपुर को 3-10 लाख जनसंख्या वर्ग में तीसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए महापौर से लेकर सफाई कर्मचारियों तक नगर निगम की पूरी टीम की सराहना की।

राष्ट्रीय रैंक के अलावा गोरखपुर अपनी श्रेणी में उत्तर प्रदेश का सबसे स्वच्छ शहर भी बना। इस नगर को ‘फाइव-स्टार’ कचरा-मुक्त शहर रेटिंग मिली और ‘वाटर प्लस’ का दर्जा भी हासिल हुआ। इस तरह गोरखपुर स्वच्छता के मोर्चे पर देश के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शहरों में से एक बन गया है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 253 करोड़ रुपये की 177 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। कार्यक्रम में नगर निगम परिसर में स्थापित उत्तर प्रदेश के पहले शहरी बाढ़ प्रबंधन प्रकोष्ठ और पूर्व चेतावनी प्रणाली का भी उद्घाटन किया गया। जिन प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया उनमें रामगढ़ ताल झील के दूसरे चरण का सौंदर्यीकरण, गुलहरिया में पशु जन्म नियंत्रण केंद्र और नगर निगम परिसर में डिजिटल पुस्तकालय शामिल हैं।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने विभिन्न वार्डों में सड़क, नाली और सीवर निर्माण, सुथनी में अपशिष्ट प्रसंस्करण सुविधा में आंतरिक अवसंरचना, ट्रांसपोर्ट नगर और रानीडिहवा में क्षेत्रीय कार्यालय, लाल डिग्गी पार्क का सौंदर्यीकरण, सिक्टौर में 75-बेड वाला कामकाजी महिला छात्रावास, ट्रांसपोर्ट नगर में एक ग्लोबल कॉम्प्लेक्स और सह-कार्यशील स्थान, नक्खा ओवरब्रिज से रामजानकी नगर चौराहा होते हुए हड़हवा फाटक तक सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने में अपनी सक्रिय भागीदारी जारी रखने और अगले स्वच्छ सर्वेक्षण में गोरखपुर को शीर्ष तीन में जगह दिलाने के लक्ष्य में योगदान देने का आग्रह किया।

भाषा सलीम नोमान धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments