scorecardresearch
Saturday, 26 July, 2025
होमदेशनूंह में तेंदुआ ने मवेशियों के बाड़े में घुसकर छह बकरियों को मार डाला

नूंह में तेंदुआ ने मवेशियों के बाड़े में घुसकर छह बकरियों को मार डाला

Text Size:

गुरुग्राम, 22 जुलाई (भाषा) हरियाणा के नूंह जिले के रेहना गांव में एक तेंदुए ने मवेशियों के बाड़े में घुसकर छह बकरियों को मार डाला। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी।

सोमवार देर रात हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है और ग्रामीणों ने प्रशासन से उस परिवार के लिए वित्तीय सहायता की मांग की है, जिनकी बकरियां मारी गई थीं।

गांव के सरपंच ने मंगलवार को वन्यजीव विभाग को घटना की सूचना दी। गांव का दौरा करने वाले एक वन्यजीव अधिकारी ने पुष्टि की कि बकरियों को एक तेंदुए ने मारा था, जिसके पैरों के निशान मवेशियों के बाड़े के पास भी दिखायी दिये।

नजाकत नाम के एक ग्रामीण ने बताया कि सोमवार देर रात तेंदुआ गांव में घुस आया और सीधे सेकुल नाम के एक व्यक्ति के मवेशियों के बाड़े में घुस गया और बकरियों पर हमला कर दिया। नजाकत ने बताया कि शोर सुनकर कुछ ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकले और तेंदुए को पास की पहाड़ियों की ओर भागते देखा।

कामरू नाम के एक अन्य ग्रामीण ने दावा किया कि उसकी दो बकरियां गायब हैं।

नजाकत ने कहा, ‘‘चूंकि हमारा गांव अरावली पर्वत श्रृंखला के पास स्थित है, इसलिए इस इलाके में पहले भी तेंदुए देखे गए हैं। बकरियां सेकुल की आय का एकमात्र स्रोत थीं और हम उसके लिए वित्तीय सहायता की मांग करते हैं।’’

भाषा

अमित पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments