बातुमी (जॉर्जिया) 22 जुलाई (भाषा) ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने मंगलवार को यहां फिडे महिला विश्व कप सेमीफाइनल की पहली बाजी में काले मोहरों से खेलते हुए चीन की टिंगजी लेई को आसान ड्रॉ पर रोक दिया जबकि दिव्या देशमुख ने मजबूत डिफेंस की बदौलत पूर्व महिला विश्व चैंपियन झोंगयी टैन के साथ अंक बांटे।
दो भारतीय और दो चीन की खिलाड़ियों के अंतिम चार में पहुंचने के साथ महिला शतरंज में एशियाई खिलाड़ियों का दबदबा बरकरार रहा। दोनों भारतीयों ने काले मोहरों से ड्रॉ करके शानदार शुरुआत की है और दूसरी बाजी में दोनों सफेद मोहरों से खेलेंगी।
अगर इस 6,91,250 अमेरिकी डॉलर इनामी प्रतियोगिता की अगली बाजियां भी ड्रॉ रहती हैं तो विजेता का फैसला करने के लिए कम समय के मुकाबले खेले जाएंगे।
इस टूर्नामेंट में महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए तीन स्थान दांव पर हैं और कम से कम एक भारतीय खिलाड़ी का क्वालीफाई करना तय है।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.