scorecardresearch
Tuesday, 22 July, 2025
होमदेशअसम: सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, 12 घायल

असम: सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, 12 घायल

Text Size:

काजलगांव/तेजपुर, 22 जुलाई (भाषा) असम में मंगलवार को दो सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

चिरांग जिले में छह वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए, जबकि सोनितपुर जिले में एक तेल टैंकर और एक एसयूवी के बीच आमने-सामने की टक्कर में सात लोग घायल हो गए।

चिरांग जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हादसा काशिकोटरा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर हुआ, जहां कई वाहन आपस में टकरा गए जिससे मंगलवार को कई घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।

उन्होंने कहा, ‘‘एक कार राजमार्ग पार कर रहे एक बड़े सांप को देखकर रुक गई। उसके पीछे कई अन्य वाहन भी रुक गए, लेकिन पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा एक गैस टैंकर समय पर नहीं रुक पाया और आगे खड़े वाहनों में टक्कर मार दी।’’

अधिकारी ने कहा कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक टेम्पो वैन उछलकर सड़क के किनारे झाड़ियों में जा गिरी, जबकि एक कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

उन्होंने कहा, ‘‘एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

वहीं, दूसरी दुर्घटना में असम के सोनितपुर जिले में एक तेल टैंकर और एसयूवी कार के बीच आमने-सामने की टक्कर में सात लोग घायल हो गए। यह हादसा मंगलवार सुबह तेजपुर के डेपोटा ना-अली इलाके में हुआ।

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘तेल टैंकर एनएच-15 पर ढेकियाजुली की ओर से तेजपुर की ओर जा रहा था, जबकि एसयूवी वैन विपरीत दिशा से आ रही थी, जिसमें सब्जियां और मछलियां लदी थीं।’’

उन्होंने बताया कि हादसे में पिकअप वैन के चालक सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तेजपुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘चश्मदीदों के अनुसार, पिकअप वैन तेज गति में थी और मोड़ पर संतुलन खो बैठी, जिसके चलते यह टक्कर हुई।’’

भाषा

नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments