scorecardresearch
Friday, 25 July, 2025
होमदेशबेंगलुरु में मैनहोल में जहरीले धुएं से मजदूर की मौत के बाद चार लोग गिरफ्तार

बेंगलुरु में मैनहोल में जहरीले धुएं से मजदूर की मौत के बाद चार लोग गिरफ्तार

Text Size:

बेंगलुरु, 22 जुलाई (भाषा) बेंगलुरु में एक मैनहोल की सफाई करते समय कथित तौर पर सांस लेने में तकलीफ होने के कुछ घंटों बाद 31 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को इस घटना के संबंध में चार लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की।

मृतक की पहचान आरएमसी यार्ड निवासी पुट्टस्वामी के रूप में हुई है। वह 20 जुलाई की शाम करीब सात बजे अक्षय नगर में एक अन्य दिहाड़ी मजदूर एंटनी के साथ सफाई का काम कर रहा था। यह काम नागराजू नाम के एक व्यक्ति ने सौंपा था।

पुलिस के अनुसार, दोनों मज़दूरों को सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए थे। मैनहोल में घुसते ही कथित तौर पर जहरीली गैस के कारण दोनों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी।

पुलिस ने बताया कि हालांकि वे मैनहोल से बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन उनकी परेशानी की शिकायत के बावजूद उन्हें कोई चिकित्सा सहायता नहीं दी गई।

पुलिस ने बताया कि अगली सुबह पुट्टस्वामी अपने आवास पर मृत पाया गया।

पुट्टस्वामी के पिता की शिकायत के बाद भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

नागराजू समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments