scorecardresearch
Saturday, 26 July, 2025
होमदेशमेघालय के पहले सरकारी विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर में प्रवेश शुरू

मेघालय के पहले सरकारी विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर में प्रवेश शुरू

Text Size:

शिलांग, 22 जुलाई (भाषा) मेघालय के पहले सरकारी विश्वविद्यालय, कैप्टन विलियम्सन संगमा स्टेट यूनिवर्सिटी (सीडब्ल्यूएसएसयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव ए. मारक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि विश्वविद्यालय के तुरा और शिलांग परिसरों में विभिन्न पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

तुरा परिसर में नृविज्ञान, अर्थशास्त्र, शिक्षा, पर्यावरण विज्ञान, गारो, भूगोल, इतिहास, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर कार्यक्रम उपलब्ध हैं।

उन्होंने कहा कि शिलांग परिसर में वाणिज्य, अंग्रेजी, खासी और सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रम उपलब्ध होंगे, जो तुरा परिसर में भी उपलब्ध हैं।

राज्य सरकार के एक अधिनियम के माध्यम से 2011 में स्थापित, सीडब्ल्यूएसएसयू तुरा में अपने स्थायी परिसर से संचालित होता है।

इस परिसर का निर्माण विशेष योजना सहायता के तहत 16.96 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ किया गया और दिसंबर 2022 में पूरा हुआ। शैक्षणिक ब्लॉक, छात्रावास और प्रशासनिक सुविधाओं के साथ परिसर का क्षेत्रफल 90 एकड़ से अधिक है।

विश्वविद्यालय को यूजीसी अधिनियम, 1956 की धारा 2(एफ) के तहत मान्यता प्राप्त है और इसे स्वतंत्र रूप से डिग्री प्रदान करने का अधिकार है।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने दिसंबर 2024 में औपचारिक रूप से इसकी डिग्री प्रदान करने के दर्जे को मंजूरी दे दी। संस्थान ने इस वर्ष शैक्षणिक संचालन शुरू कर दिया है और शिलांग परिसर शीघ्र ही खुलने वाला है।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments