नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में हुई एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद कई मामलों में वांछित एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर निवासी खेमचंद (35) के रूप में हुई है जो 12 से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित था और लंबे समय से फरार था।
उन्होंने बताया कि एक गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उससे आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन उसने पुलिस दल पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई।
इस बारे में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
भाषा खारी सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.