scorecardresearch
Thursday, 24 July, 2025
होमदेशवाराणसी में सर्किट हाउस के पास से अतिक्रमण हटाया गया

वाराणसी में सर्किट हाउस के पास से अतिक्रमण हटाया गया

Text Size:

वाराणसी (उप्र), 20 जुलाई (भाषा) वाराणसी जिला प्रशासन ने रविवार को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए छावनी क्षेत्र में सर्किट हाउस के पास से अतिक्रमण हटा दिया।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के.के. सिंह ने बताया कि सर्किट हाउस से सटी लाट शाही मजार के आसपास के अवैध अतिक्रमणों को उचित प्रक्रिया के बाद हटा दिया गया।

सिंह ने कहा, ‘‘प्रशासन ने नोटिस जारी करके वहां रहने वालों से दस्तावेज मांगे थे। सत्यापन के बाद पता चला कि मजार को छोड़कर, आसपास की सभी संरचनाएं अनधिकृत अतिक्रमण थीं।’’

उन्होंने कहा कि सर्किट हाउस में अक्सर विशिष्ट लोग आते हैं और आसपास के अतिक्रमणों की उपस्थिति उनकी सुरक्षा के लिए एक संभावित खतरा है।

भाषा सं. सलीम शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments