scorecardresearch
Sunday, 20 July, 2025
होमदेशतेलंगाना के मुख्यमंत्री ने की लोकप्रिय गायक राहुल सिप्लिगुंज को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने की लोकप्रिय गायक राहुल सिप्लिगुंज को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा

Text Size:

हैदराबाद, 20 जुलाई (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने लोकप्रिय गायक राहुल सिप्लिगुंज के लिए रविवार को एक करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि की घोषणा की।

राहुल को फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटू नाटू’ के ऑस्कर पुरस्कार जीतने से प्रसिद्धि हासिल हुई।

यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया है कि वह तेलंगाना के युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं खास तौर पर इसलिए कि उन्होंने हैदराबाद के पुराने शहर से साधारण शुरुआत की थी।

इसमें कहा गया है कि 2023 में विधानसभा चुनाव से पहले, कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष रेड्डी ने सिप्लिगुंज को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की थी।साथ ही उन्होंने कांग्रेस के सत्ता में आने पर सिप्लिगुंज को एक करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का भी वादा किया था।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि चुनावी वादे को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने रविवार को हैदराबाद में ‘बोनालु’ उत्सव (देवी महाकाली की पूजा) के अवसर पर सिप्लिगुंज के लिए एक करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि की घोषणा की।

भाषा यासिर शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments