scorecardresearch
Sunday, 20 July, 2025
होमदेशहरियाणा: गो तस्करों ने गो रक्षकों और पुलिस पर बरसाए पत्थर

हरियाणा: गो तस्करों ने गो रक्षकों और पुलिस पर बरसाए पत्थर

Text Size:

गुरुग्राम, 19 जुलाई (भाषा) हरियाणा के नूंह जिले में शनिवार तड़के गो तस्करों ने उनका पीछा कर रहे गोरक्षकों और पुलिस पर कथित तौर पर पत्थर फेंके। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि फिरोजपुर झिरका पुलिस थाने में पांच आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

गोरक्षकों ने आरोप लगाया कि तस्करों ने उन पर गोलीबारी भी की, लेकिन वे सुरक्षित बच निकले। कोलगांव गांव के पास पीछा करने पर तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह ने बताया कि वाहन में कुल पांच गाय थीं जिनमें से चार को चलते वाहन से फेंका गया जिससे एक गाय की मौत हो गई।

अन्य चार गाय को गौशाला भेज दिया गया है।

भाषा राखी शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments