पुणे, 19 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में पुणे के मावल तहसील स्थित अभिनेत्री संगीता बिजलानी के फार्महाउस में चोरी की घटना की जांच कर रही पुलिस को दो फिंगरप्रिंट मिले हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, पावना बांध के पास टिकोना गांव में स्थित फार्महाउस से करीब 50,000 रुपये की नकदी और सात हजार रुपये कीमत का टेलीविजन चोरी हुआ है। साथ ही, घर में तोड़फोड़ भी की गई।
पुलिस ने बताया कि यह वारदात तब सामने आई जब बिजलानी चार महीने बाद शुक्रवार को फार्महाउस पहुंचीं।
लोनावाला ग्रामीण पुलिस निरीक्षक दिनेश तायडे ने कहा, ‘एक फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए। उंगलियों के दो निशान मिले हैं और उनका विश्लेषण किया जा रहा है। यह पता लगाया जाना है कि उंगलियों के निशान चोरों के हैं या शुक्रवार को बिजलानी जी के साथ आए किसी व्यक्ति के हैं।’
भाषा राखी देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.