scorecardresearch
Sunday, 20 July, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख ने कश्मीर घाटी में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख ने कश्मीर घाटी में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

Text Size:

श्रीनगर, 19 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात ने शनिवार को वार्षिक अमरनाथ यात्रा के बीच कश्मीर घाटी की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।

उन्होंने पुलिस, सेना, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सशस्त्र सीमा बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और अन्य एजेंसियों के साथ संयुक्त समीक्षा बैठक की।

इस बैठक में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा और समग्र हालात पर चर्चा हुई।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, बैठक में बहुस्तरीय सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा के साथ सभी एजेंसियों के बीच समन्वय पर जोर दिया गया। साथ ही, घुसपैठ रोकने के लिए सेना और अन्य एजेंसियों की भूमिका की सराहना की गई।

डीजीपी ने हर चुनौती से निपटने के लिए सतर्क रहने और आपसी तालमेल बनाए रखने के निर्देश दिए।

भाषा राखी देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments