चंडीगढ़, 19 जुलाई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक अनमोल गगन मान के इस्तीफे को लेकर पार्टी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने शनिवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी का पतन शुरू हो गया है और ‘‘इसकी एक-एक ईंट खिसक रही है।’’
आम आदमी पार्टी (आप) की नेता अनमोल गगन मान ने पंजाब विधानसभा की सदस्यता से रविवार को इस्तीफा दे दिया और कहा कि उन्होंने राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे का कोई कारण नहीं बताया।
इस पर प्रतिक्रिया जताते हुए, वडिंग ने कहा कि वह एक महीने से भी कम समय में ‘पार्टी से बाहर’ होने वाली दूसरी आप विधायक हैं।
‘आप’ ने 29 जून को अमृतसर उत्तर से विधायक एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पांच साल के लिए निलंबित कर दिया था।
वडिंग ने बताया कि केवल तीन दिन पहले ही मान ने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी और कहा था, ‘समाज के उत्थान का उनका सपना हमें हमेशा साहस और प्रेरणा से भर देता है।’
वडिंग ने सवाल किया, ‘‘तीन दिन के अंदर उस ‘साहस और प्रेरणा’ का क्या हुआ? जिस तेजी से विधायक पार्टी छोड़ रहे हैं या उन्हें पार्टी छोड़ने पर मजबूर किया जा रहा है, उससे पता चलता है कि पार्टी की उल्टी गिनती हमारी उम्मीद से पहले ही शुरू हो गई है। आप ढह रही है और इसकी एक एक ईंट खिसक रही है।’’
कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि ‘आप’ के अपने विधायक इतना ‘अलग-थलग’ और ‘निराश’ महसूस कर रहे हैं कि वे पार्टी छोड़ रहे हैं, तो आम जनता की क्या स्थिति होगी, जिसके पास विधायकों की तरह कोई विशेषाधिकार नहीं हैं?
उन्होंने कहा कि आप में सब कुछ ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘एक विधायक को पार्टी से निलंबित कर दिया गया और एक महीने से भी कम समय में एक अन्य विधायक ने इस्तीफा दे दिया, यहां तक कि राजनीति छोड़ने की बात भी कह दी।’’
कांग्रेस नेता वडिंग ने कहा, ‘‘हालांकि यह आप का आंतरिक मामला है, लेकिन जब घर के अंदर आग लगती है, तो उसकी लपटें दूर-दूर तक फैलती हैं और उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।’’
भाजपा नेता विनीत जोशी ने कहा कि खरड़ विधायक पद से अनमोल गगन मान का इस्तीफा जनता द्वारा दिए गए पांच साल के जनादेश के साथ ‘विश्वासघात’ है।
भाजपा नेता ने कहा कि उनसे पहले, विधायक कंवर संधू चार साल तक विधानसभा क्षेत्र से अनुपस्थित रहे और अब निर्वाचित होने के तीन साल के भीतर अनमोल का इस्तीफा स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि आप ‘‘गलत’’ उम्मीदवारों को मैदान में उतारकर खरड़ के साथ बार-बार ‘‘विश्वासघात’’ कर रही है।
जोशी ने कहा कि खरड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए मान का तीन साल और चार महीने का कार्यकाल किसी ‘‘बुरे सपने’’ से कम नहीं था।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘खरड़ शहर, कुराली, न्यू चंडीगढ़, नयागांव नगर समिति और अधिकतर गांवों के लोग अपने विधायक का चेहरा देखने से भी वंचित रह गए, जो कुछ समय के लिए मंत्री भी रहीं।’’
भाषा अमित शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.