नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शनिवार को कहा कि वह बिहार में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ आठ अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन करेगी।
उसने आरोप लगाया कि यह राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को पिछले दरवाजे से लागू करने का प्रयास है।
माकपा पोलित ब्यूरो की बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया है कि माकपा ने विभिन्न राज्यों में बांग्ला भाषी लोगों को निशाना बनाए जाने और असम में कथित रूप से बेदखल किए जाने पर चिंता व्यक्त की है।
वामपंथी दल ने कहा कि मतदाता सूची में संशोधन की आड़ में मतदाताओं की नागरिकता सत्यापित करने का प्रयास हो रहा है जो निर्वाचन आयोग के संवैधानिक अधिकार के दायरे से बाहर की बात है।
भाषा हक शफीक देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.