scorecardresearch
Saturday, 19 July, 2025
होमखेलफिडे महिला विश्व कप: हम्पी ने युक्सिन सोंग को हराया, सेमीफाइनल में पहुंचने से एक ड्रॉ दूर

फिडे महिला विश्व कप: हम्पी ने युक्सिन सोंग को हराया, सेमीफाइनल में पहुंचने से एक ड्रॉ दूर

Text Size:

बटुमी (जॉर्जिया), 19 जुलाई (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने शनिवार को क्वार्टर फाइनल के पहले गेम में चीन की युक्सिन सोंग को हराकर फिडे विश्व महिला शतरंज कप के अंतिम चार चरण में पहुंचने की ओर कदम बढ़ाया।

हम्पी ने 53 चाल में चीन की खिलाड़ी को हराया।

इस बीच भारतीय खिलाड़ियों दिव्या देशमुख और डी हरिका के बीच 31 चाल के बाद मुकाबला ड्रॉ रहा।

चीन की शीर्ष वरीयता प्राप्त टिंगजी लेई दिन की दूसरी विजेता खिलाड़ी रहीं। उन्होंने काले मोहरों से खेलते हुए जॉर्जिया की नाना जाग्निद्जे के खिलाफ जीत हासिल की जिससे वह सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार हैं।

दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आर वैशाली ने पूर्व विश्व महिला चैंपियन चीन की झोंगयी टैन से 73 चाल के बाद ड्रॉ खेला।

विश्व कप की कुल पुरस्कार राशि 691250 अमेरिकी डॉलर है जिसमें से 50000 अमेरिकी डॉलर विजेता खिलाड़ियों को मिलेंगे।

इसमें अगले महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए तीन क्वालीफाइंग स्थान भी दांव पर हैं जिससे अगले महिला विश्व चैंपियनशिप मैच में मौजूदा चैंपियन वेनजुन जू के प्रतिद्वंदी का फैसला होगा।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments