कोटा (राजस्थान), 19 जुलाई (भाषा) कक्षा 12 का एक छात्र यहां प्रताप नगर स्थित अपने किराये के मकान में छत के पंखे से बने फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने आशंका जताई है कि परिजनों द्वारा धूम्रपान को लेकर डांटे जाने से क्षुब्ध होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
पुलिस के अनुसार बूंदी का मूल निवासी अथर्व सक्सेना (18) यहां अपनी मां और छोटे भाई के साथ रह रहा था। उसके पिता बूंदी में किराना की दुकान चलाते हैं और सप्ताह में एक दिन कोटा में परिवार से मिलने आते हैं।
पुलिस ने बताया कि अथर्व कोटा के एक निजी स्कूल से पढ़ाई कर रहा था।
सर्किल इंस्पेक्टर देवेश भारद्वाज ने बताया कि अथर्व ने शुक्रवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को एमबीएस अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि युवक के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है।
उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट में अथर्व ने आत्महत्या के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है, लेकिन इससे संकेत मिलता है कि वह धूम्रपान को लेकर परिजनों की डांट से क्षुब्ध था।
उन्होंने कहा कि युवक ने नोट में यह भी उल्लेख किया है कि उसने कभी धूम्रपान नहीं किया।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शनिवार सुबह शव परिजनों को सौंप दिया और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 194 के तहत मामला दर्ज किया है।
भाषा
राखी पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.