scorecardresearch
Saturday, 19 July, 2025
होमदेशझारखंड: जमीन विवाद में सौतेले भाई की हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

झारखंड: जमीन विवाद में सौतेले भाई की हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

Text Size:

सरायकेला, 19 जुलाई (भाषा) झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में जमीन विवाद को लेकर सौतेले भाई की हत्या करने के आरोप में शनिवार को दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान लक्ष्मण हेम्ब्रम के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, जब लक्ष्मण अपने धान के खेत में काम कर रहा था तब आरोपी मनोज हेम्ब्रम और मदन हेम्ब्रम ने पहले उसका सिर गीली मिट्टी में दबाया और फिर एक बड़े पत्थर से सिर कुचल दिया।

पुलिस ने कहा कि सरायकेला थाना क्षेत्र के रंगपुर गांव में यह वारदात तीन दिन पहले हुई थी।

पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने कहा कि मामले की जांच करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसडीपीओ (सरायकेला) समीर सवैया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

उन्होंने बताया कि टीम ने सबूत इकट्ठा किए और दोनों को गिरफ्तार किया।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

भाषा प्रीति पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments