चेन्नई, 19 जुलाई (भाषा) तमिलनाडु पुलिस ने एक पशु कार्यकर्ता की मदद से शनिवार को 49 भैंसों और बैलों को राज्य से बाहर ‘‘अवैध रूप से ले जाने’’ के प्रयास को विफल कर दिया।
पुलिस ने बताया कि वाहन में जानवरों को ठूसा गया था। सभी को बचा लिया गया और फिलहाल एक आश्रय गृह में उनका इलाज किया जा है।
तिरुवल्लूर स्थित ‘अलमाइटी एनिमल केयर ट्रस्ट’ के संस्थापक और पशु कार्यकर्ता साई विग्नेश ने एक बयान में कहा, ‘‘यह देखकर बहुत दुख हुआ कि 49 भैंसों और बैलों को बिना हिलने-डुलने की जगह दिए ठूंस-ठूंस कर भरा गया था, जिससे कई घायल हो गये। उन्हें घंटों खड़े रहने के वास्ते मजबूर करने के लिए उनकी आंखों में हरी मिर्चें डाल दी गई थीं, यह एक क्रूर और गैरकानूनी तरीका है जो आज भी इस्तेमाल में है।’’
विग्नेश ने सिंगापेरुमल कोइल के पास मवेशियों को ले जाते हुए देखा, जिसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया।
भाषा शफीक पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.