scorecardresearch
Saturday, 19 July, 2025
होमदेशएमसीडी ने दो महीने में एक लाख से अधिक पोस्टर और होर्डिंग हटाए

एमसीडी ने दो महीने में एक लाख से अधिक पोस्टर और होर्डिंग हटाए

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने सार्वजनिक स्थलों के विरूपण पर रोक लगाने को लेकर एक व्यापक अभियान चलाते हुए मई से जून के बीच विभिन्न क्षेत्रों में एक लाख से अधिक पोस्टर, बैनर और होर्डिंग हटाए हैं। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी क्षेत्र इस अभियान में सबसे आगे रहा और 41,000 से अधिक पोस्टर, 2,812 बैनर और 4,733 होर्डिंग हटाये।

वहीं, करोल बाग जोन से 14,922 पोस्टर और 3,209 बैनर हटाए गए।

इसके अतिरिक्त नगरीय निकाय ने 100 से अधिक बैनर हटाए।

एक समीक्षा बैठक के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के समक्ष ये आंकड़े प्रस्तुत किए गए।

दक्षिण, केशवपुरम और पश्चिम जोन में भी महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई और यहां शाहदरा उत्तर में 4,852 बैनर हटाए गए। दक्षिण क्षेत्र में 13,794 पोस्टर हटाए गए।

नरेला, सेंट्रल और नजफगढ़ जैसे अन्य क्षेत्रों में भी व्यापक अभियान चलाया गया, जहां हजारों अवैध पोस्टर और बैनर हटाए गए।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments