scorecardresearch
Tuesday, 22 July, 2025
होमविदेशपाकिस्तान में दो दिन के लिए चुनिंदा हवाई यातायात मार्ग बंद

पाकिस्तान में दो दिन के लिए चुनिंदा हवाई यातायात मार्ग बंद

Text Size:

इस्लामाबाद, 19 जुलाई (भाषा) पाकिस्तानी ने अनिर्दिष्ट परिचालन कारणों से अगले सप्ताह दो दिन के लिए चुनिंदा हवाई यातायात मार्गों को बंद करने की घोषणा की है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पाकिस्तान हवाई अड्डा प्राधिकरण (पीएए) ने नोटिस टू एयरमेन (नोटम) में कहा, ’22 और 23 जुलाई को सुबह 5:15 से रात 8:15 बजे तक चुनिंदा हवाई यातायात मार्ग बंद रहेंगे।’

पीएए ने कहा, ‘कराची और लाहौर उड़ान सूचना क्षेत्र के अंतर्गत चुनिंदा मार्ग परिचालन कारणों के चलते उपलब्ध नहीं हैं।’

पीएए ने संकेत दिया गया है कि परिचालन संबंधी मुद्दों के कारण ये मार्ग सभी विमानों के लिए बंद कर दिए जाएंगे।

नोटिस में सभी मार्गों और उपलब्ध विकल्पों का विवरण भी दिया गया है।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments