scorecardresearch
Saturday, 19 July, 2025
होमदेशओडिशा: परेशानी में फंसी महिलाओं के लिए शिकायत प्रकोष्ठ और मोबाइल ऐप शुरू करेगी कांग्रेस

ओडिशा: परेशानी में फंसी महिलाओं के लिए शिकायत प्रकोष्ठ और मोबाइल ऐप शुरू करेगी कांग्रेस

Text Size:

भुवनेश्वर, 19 जुलाई (भाषा) ओडिशा में विपक्षी कांग्रेस ने परेशानी में फंसी महिलाओं और लड़कियों की मदद के लिए समर्पित महिला प्रकोष्ठ खोलने और एक मोबाइल ऐप्लिकेशन शुरू करने का फैसला किया है।

पार्टी ने शुक्रवार को हुई राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक में यह निर्णय लिया।

समिति की बैठक में यह पाया गया कि बालासोर के फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज की 20 वर्षीय छात्रा ने सोशल मीडिया संदेशों के माध्यम से जिन लोगों से संपर्क किया था अगर उनमें से किसी ने भी प्रतिक्रिया दी होती तो उसकी जान बच सकती थी।

कांग्रेस के प्रस्ताव में कहा गया कि छात्रा ने 12 जुलाई को आत्मदाह करने से पहले एक जुलाई को ‘एक्स’ पर ओडिशा मुख्यमंत्री कार्यालय, ओडिशा उच्च शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय महिला आयोग और केंद्रीय मंत्रियों को टैग करते हुए कहा था, “वे मुझे चैन से जीने नहीं देंगे।”

इसमें कहा गया कि छात्रा के ट्वीट पर किसी विभाग या कार्यालय ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।

इसमें कहा गया कि छात्रा ने यौन उत्पीड़न का मुद्दा स्थानीय विधायक, सांसद, कॉलेज प्रशासन और पुलिस के सामने भी उठाया था।

कांग्रेस ने प्रस्ताव में कहा, “जब तक छात्रा ने खुद को आग नहीं लगा ली, तब तक सभी चुप रहे। अन्याय से लड़ने में उसकी मदद करने के बजाय उसे अपमानित किया गया।”

छात्रा के करीबी दोस्तों ने आरोप लगाया कि एकीकृत बीएड विभाग के उसके सहपाठी भी मदद के लिए आगे नहीं आए।

ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने कहा कि कमेटी ने इस स्थिति को देखते हुए अपने राज्य मुख्यालय में एक शिकायत प्रकोष्ठ खोलने और एफएम कॉलेज छात्रा जैसी परेशानी में फंसी महिलाओं की मदद के लिए एक मोबाइल ऐप्लिकेशन शुरू करने का फैसला किया।

दास ने 17 जुलाई को सफल राज्यव्यापी बंद के लिए ओडिशा के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भाकपा (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), समाजवादी पार्टी (सपा), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सहित विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ 24 जुलाई को राज्य भर में संयुक्त रूप से ‘श्रद्धांजलि दिवस’ मनाएगा।

छात्रा ने 12 जुलाई को खुद को आग लगा ली थी और वह 95 प्रतिशत तक झुलस गई थी।

छात्रा की 14 जुलाई की रात को मौत हो गई थी।

भाषा जितेंद्र सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments