scorecardresearch
Saturday, 19 July, 2025
होमदेशपश्चिम बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रसिद्ध कवि द्विजेंद्रलाल राय को जयंती पर श्रद्धांजलि दी

पश्चिम बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रसिद्ध कवि द्विजेंद्रलाल राय को जयंती पर श्रद्धांजलि दी

Text Size:

कोलकाता, 19 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को प्रख्यात कवि एवं नाटककार द्विजेंद्रलाल राय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

ममता ने कहा कि ‘बंगालियों और बांग्ला भाषा’ के खिलाफ देखी जा रही साजिशों के इस दौर के बीच प्रख्यात कवि के लेखन और भी प्रासंगिक हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वह रेल मंत्री थीं तब उन्होंने द्विजेंद्रलाल के सम्मान में ‘धनधान्य एक्सप्रेस’ सेवा शुरू की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘महान देशभक्त कवि, नाटककार और गीतकार द्विजेंद्रलाल राय की जयंती पर, हम उनकी रचनाओं को याद करते हैं और बंगाली भाषा व साहित्य में उनके योगदान के लिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज जब पूरे देश में बांग्ला भाषा और बंगालियों के खिलाफ गहरी साजिश रची जा रही है तो ऐसे में द्विजेंद्रलाल राय की जयंती के इस दिन पर उनके लेखन को याद करने की और भी अधिक इच्छा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं रेल मंत्री थी तब मैंने ही ‘धनधान्य एक्सप्रेस’ शुरू की थी, जो आज भी कवि की जन्मस्थली कृष्णानगर से होकर गुजरती है। पश्चिम बंगाल में सत्ता में आने के बाद, हमने कोलकाता के अलीपुर में राज्य सरकार द्वारा निर्मित एक अत्याधुनिक सभागार का नाम ‘धनधान्य ऑडिटोरियम’ और अलीपुर पुल का नाम ‘धनधान्य सेतु’ रखकर प्रख्यात कवि का सम्मान किया।’’

राय का जन्म 19 जुलाई 1863 को बंगाल में नदिया जिले के कृष्णानगर में हुआ था।

भाषा यासिर जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments