scorecardresearch
Saturday, 19 July, 2025
होमदेशभूस्खलनों के कारण सिक्किम और बंगाल के बीच एनएच-10 का हिस्सा यातायात के लिए बंद

भूस्खलनों के कारण सिक्किम और बंगाल के बीच एनएच-10 का हिस्सा यातायात के लिए बंद

Text Size:

गंगटोक, 19 जुलाई (भाषा) भूस्खलन और चट्टानें गिरने के कारण पश्चिम बंगाल के सेवोके और सिक्किम के रंगपो को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-10 के एक हिस्से पर वाहनों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल में कलिम्पोंग जिले के बिरिक दारा में भूस्खलनों के बाद इस मार्ग को साफ करने का काम जारी है ताकि यातायात बहाल किया जा सके।

राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) ने बताया कि शुक्रवार पूर्वाह्न 11 बजे से इस मार्ग पर सभी वाहनों की आवाजाही बंद है।

एनएचआईडीसीएल के सिलीगुड़ी कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सड़क को साफ करने के कार्य के लिए पर्याप्त मशीनरी का इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन चट्टानें और मलबा लगातार गिरने से इस काम में देरी हो रही है।

अधिकारियों ने बताया कि इस मार्ग को 24 घंटे के भीतर फिर से खोले जाने की उम्मीद है।

बयान में कहा गया, ‘‘यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सावधानी बरतें और अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले अद्यतन जानकारी का पता लगाएं। सड़क साफ करने का काम जारी है। एनएचआईडीसीएल स्थिति पर नजर रखे हुए है और वह ताजा जानकारी देता रहेगा।’’

भाषा सिम्मी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments