कोलकाता, 18 जुलाई (भाषा) कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और राज्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच एक ‘‘कृत्रिम द्वंद्व’’ देखने को मिलेगा।
प्रधानमंत्री मोदी के राज्य दौरे के कुछ घंटों बाद पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि लोग ‘‘मौसमी पक्षियों’’ की वापसी देखेंगे जो केवल चुनावों के दौरान ही उपलब्ध होते हैं।
चौधरी ने कहा, ‘‘जब चुनाव नजदीक आते हैं, तो मोदी निष्क्रिय नहीं बैठ सकते। एक चुनाव समाप्त होते ही मोदी दूसरे चुनाव में कूद पड़ते हैं। बंगाल में चुनाव का मौसम शुरू होने वाला है, और यही वजह है कि मौसमी पक्षी, जिन्हें बंगाल की याद सिर्फ चुनाव नजदीक आने पर आती है, अब आने शुरू हो जायेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब ममता और मोदी के बीच एक कृत्रिम द्वंद्व शुरू होगा। दोनों पार्टियां (टीएमसी और भाजपा) इस द्वंद्व से लाभ उठाने की कोशिश करेंगी।’’
भाषा देवेंद्र शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.