नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बताया कि फल मंडियों में सेब को उत्पादकों/ एग्रीगेटर्स से खरीदा जायेगा. सोपोर, परिमपोरा, शोपियां और बटेंगो की फल मंडियों में ख़रीदा जायेगा. जम्मू कश्मीर में स्पेशल मार्किट इंटरवेंशन प्राइस स्कीम के तहत 12 लाख मीट्रिक टन सेब ख़रीदा जायेगा.
Dept of Info&Public Relations, Govt of Jammu&Kashmir: Apple to be procured from growers/aggregators at fruit mandis viz. Sopore, Parimpora, Shopian & Batengo.
Special Market intervention Price Scheme for procurement of Apple in J&K; 12 Lakh Metric Tonnes of apple to be procured. pic.twitter.com/gRDN3AhaRP— ANI (@ANI) September 10, 2019
मुख्य सचिव बीवी आर सुब्रह्मण्यम ने सोमवार को कश्मीर डिवीजन के उपायुक्तों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की, जिसमें विशेष बाजार हस्तक्षेप मूल्य योजना पर चर्चा की गई, जिसमें लगभग 12 लाख मीट्रिक टन सेब को पारिश्रमिक मूल्य पर खरीदा जा रहा है. इस योजना से घाटी में सेब उत्पादकों की आय में लगभग 2,000 करोड़ रु की वृद्धि होगी.
आपको बता दें, जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मालिक ने कुछ दिन पहले कहा था कि नैफेड इस क्षेत्र में सेब उत्पादकों की मदद करने के प्लान पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा था कि, ‘नैफेड जल्द ही एक योजना की घोषणा करेगा, जहां सेब का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बाजार मूल्य से 10 रुपये अधिक होगा.
राज्यपाल ने कहा था कि नैफेड कश्मीर से 5,500 करोड़ रुपये का सेब भी खरीदेगा, जो कुल उत्पादन के 50 प्रतिशत से अधिक होगा. हम पूरी कोशिश करेंगे कि किसान की कमाई पर कोई बुरा असर न पड़े.’