scorecardresearch
Monday, 21 July, 2025
होमदेशअरुणाचल प्रदेश : सुरक्षाबलों ने बरामद किया हथियार, गोला-बारूद का जखीरा

अरुणाचल प्रदेश : सुरक्षाबलों ने बरामद किया हथियार, गोला-बारूद का जखीरा

Text Size:

इटानगर, 18 जुलाई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में सुरक्षाबलों ने एक तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। एक रक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि ‘स्पीयर कोर’ के नेतृत्व वाली असम राइफल्स ने एक गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया और मियाओ-विजयनगर क्षेत्र में छह हथियार और गोला-बारूद जब्त किए।

अभियान के दौरान विशेष टीमों, विशिष्ट तकनीकी उपकरणों और खोजी (ट्रैकर) कुत्तों को तैनात किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि जब्त हथियारों के स्त्रोत और मकसद का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।

भाषा मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments