नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को अमित चावड़ा को अपनी गुजरात इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया। उन्हें दूसरी बार यह जिम्मेदारी मिली है।
चावड़ा ने शक्तिसिंह गोहिल का स्थान लिया है, जिन्होंने पिछले दिनों विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चावड़ा को अध्यक्ष नियुक्त करने के साथ ही तुषार चौधरी को विधायक दल का नेता बनाया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद चावड़ा ने पार्टी नेतृत्व का आभार जताया।
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘यह सिर्फ़ एक पद नहीं है, यह हर गुजराती के लिए लड़ने और कांग्रेस पार्टी के मूल्यों को बनाए रखने की एक बड़ी ज़िम्मेदारी है। पार्टी के एक समर्पित सिपाही के रूप में मैं गुजरात को मज़बूत करने, हमारे लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और गुजरात में राहुल गांधी जी दृष्टिकोण को जमीन पर उतारने के लिए दिन-रात काम करूंगा।’’
चावड़ा वर्ष 2018 से 2021 तक गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं और जनवरी, 2023 से विधायक दल के नेता की जिम्मेदारी निभा रहे थे।
वह वर्ष 2012, 2017 और 2022 में आंकलाव विधानसभा क्षेत्र के विधायक निर्वाचित हुए हैं।
गोहिल ने गुजरात की विधानसभा की दो सीट- कड़ी और विसावदर- पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की करारी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए बीते 23 जून को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
उधर, कांग्रेस ने सी वी चंद रेड्डी को जिला अध्यक्षों के चुनावों की प्रक्रिया में समन्वय का अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी प्रभारी नियुक्त किया है।
भाषा हक हक सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.