scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशओम बिरला ने कोटा बाढ़ पीड़ितों के परिजन से मुलाकात की, जलभराव रोकने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए

ओम बिरला ने कोटा बाढ़ पीड़ितों के परिजन से मुलाकात की, जलभराव रोकने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए

Text Size:

कोटा, 16 जुलाई (भाषा) कोटा-बूंदी से सांसद ओम बिरला ने कोटा जिले के वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का बुधवार को दौरा किया और उन लोगों के परिवारों से मुलाकात की जो पिछले कुछ दिनों में या तो बहने या अन्य कारणों से मारे गए।

लोकसभा अध्यक्ष ने आवासीय क्षेत्रों में वर्षा जल के प्रवेश को रोकने के लिए किए जा रहे विकास कार्यों और वृक्षारोपण का भी जायजा लिया।

बिरला सबसे पहले रणपुर क्षेत्र गए, जहां भारी बारिश से व्यापक नुकसान हुआ है।

उन्होंने उस स्थान का दौरा किया जहां सोमवार को 27 वर्षीय एक महिला अपने एक रिश्तेदार के साथ स्कूटर पर नाले को पार करते समय उसमें बह गई थी।

बिरला ने जलभराव को रोकने के लिए रणपुर तालाब और अलानिया क्षेत्र से पानी को चंबल नदी की ओर मोड़ने की योजना पर चर्चा की।

उन्होंने अधिकारियों को नालों की क्षमता बढ़ाने के भी निर्देश दिए।

भाषा सिम्मी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments