scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशइटावा: लायन सफारी पार्क में जन्मे शेर शावक की इलाज के दौरान मौत

इटावा: लायन सफारी पार्क में जन्मे शेर शावक की इलाज के दौरान मौत

Text Size:

इटावा (उप्र), 16 जुलाई (भाषा) इटावा सफारी पार्क और एशियाई शेर प्रजनन केंद्र में अप्रैल में जन्मे दो जीवित एशियाई शेर शावकों में से एक की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

सफारी पार्क के निदेशक अनिल कुमार पटेल ने बताया कि शेरनी रूपा ने 20-21 अप्रैल की रात को चार शावकों को जन्म दिया था। हालांकि एक शावक मृत पैदा हुआ था जबकि दूसरा कुछ दिनों बाद अपनी मां के हमले में मारा गया था।

पटेल ने बताया कि शेरनी रूपा ने शावकों की देखभाल नहीं की और उन्हें दूध नहीं पिलाया जिसके कारण पार्क के कर्मचारियों ने बाकी बचे दो शावकों का कृत्रिम तरीकों से पालन-पोषण शुरू किया था।

पटेल ने कहा, ‘जीवित बचे दो शावकों में से एक शावक गत चार जुलाई को बीमार पड़ गया था और उसने खाना बंद कर दिया था। पार्क के पशु चिकित्सकों ने वन्यजीव विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में शावक का इलाज किया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद बुधवार को उसकी मौत हो गई।’

उन्होंने बताया कि मृत शावक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) भेजा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि अब चार शावकों में से केवल एक ही जीवित है।

भाषा सं सलीम सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments