scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमखेलअभी कोई लक्ष्य नहीं, विश्व चैंपियनशिप से पहले चोट मुक्त रहना चाहता हूं: सात्विक

अभी कोई लक्ष्य नहीं, विश्व चैंपियनशिप से पहले चोट मुक्त रहना चाहता हूं: सात्विक

Text Size:

तोक्यो, 16 जुलाई (भाषा) शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी लगातार चोटों से जूझने के बावजूद कोर्ट पर सकारात्मक परिणाम से राहत महसूस कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि अगले महीने होने वाली विश्व चैंपियनशिप से पहले उनका ध्यान फिट रहने पर है और उनका कोई दीर्घकालिक लक्ष्य नहीं है।

सात्विक और चिराग शेट्टी मौजूदा सत्र में तीन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे जबकि पिछले महीने इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में भी जगह बनाई।

जनवरी में मलेशिया ओपन और इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद सात्विक की स्वास्थ्य समस्याओं और चिराग की पीठ की चोट के कारण भारतीय जोड़ी कई हफ्तों तक कोर्ट से बाहर रही।

उन्होंने सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल और इंडोनेशिया में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाकर वापसी की।

दुनिया की पूर्व नंबर एक जोड़ी ने जापान ओपन सुपर 750 के पहले दौर में आसान जीत के साथ शुरुआती की जिसके बाद सात्विक ने कहा, ‘‘हमें शत प्रतिशत फिट होना होगा। यह हमेशा उतार-चढ़ाव वाला होता है। एक बार जब वह ठीक हो जाता है तो मुझे कुछ छोटी-मोटी तकलीफ होती है। एक बार जब मैं ठीक हो जाता हूं तो उसे कुछ छोटी-मोटी तकलीफ होती है इसलिए हम पिछले एक साल से बिना चोट के नहीं खेले हैं। हम छोटी-मोटी चोट से जूझते रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘फिर भी, हम कुछ अच्छे मैच खेल पा रहे हैं। यह एक सकारात्मक पहलू है। लेकिन अभी हमारा लक्ष्य चोटों से मुक्त रहने और हमेशा स्वस्थ रहने पर है।’’

जापान ओपन के बाद चीन ओपन सुपर 1000 होगा जिसके बाद शीर्ष खिलाड़ी 25 से 31 अगस्त तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए पेरिस रवाना होंगे।

सात्विक ने कहा, ‘‘अभी अधिक आगे के बारे में नहीं सोच रहा हूं। अभी कोई लक्ष्य नहीं है। जाहिर है, हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं लेकिन साथ ही हम स्वस्थ भी रहना चाहते हैं।’’

चिराग ने सात्विक की बात दोहराई और कहा कि इंडोनेशिया ओपन के बाद का ब्रेक उबरने के लिए जरूरी था।

चिराग ने कहा, ‘‘यह वास्तव में जरूरी था। हमने अमेरिका और कनाडा के लिए भी प्रविष्टियां भेजी थी लेकिन सिंगापुर और इंडोनेशिया के बाद हमें उस ब्रेक की जरूरत थी क्योंकि मैं काफी फिट नहीं था।’’

मुंबई के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘आराम के लिए कुछ हफ्ते मिले इसलिए शरीर पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहा है। वापसी के बाद हमने पहले हफ्ते में ही ब्रेक लिया, तरोताजा हुए और फिर अभ्यास पर वापस लौट आए।’’

पिछले कुछ महीनों से छोटी-मोटी चोटों से जूझ रहे लक्ष्य सेन ने कहा कि इन झटकों से निपटना ‘थोड़ा निराशाजनक’ होता है और अब उनका मुख्य ध्यान विश्व चैंपियनशिप की तैयारी के साथ कुछ जीत हासिल करने पर है।

लक्ष्य ने भी बुधवार को चीन के वांग झेंग जिंग पर 21-11, 21-18 से जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बनाई।

उन्होंने कहा, ‘‘मैच जीतकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं कोर्ट के अंदर और बाहर जूझने के अलावा चोटों से भी जूझ रहा हूं। यहां-वहां कुछ छोटी-मोटी चोटें हैं जो मुझे बैडमिंटन से दूर रख रही हैं।’’

लक्ष्य ने कहा, ‘‘यह थोड़ा निराशाजनक है। पिछले कुछ महीने थोड़े निराशाजनक रहे हैं। लेकिन हां, फिर से मेरा ध्यान केंद्रित है।मैं सही काम करने की कोशिश कर रहा हूं। आज की जीत से बहुत खुश हूं।’’

लक्ष्य हाल ही में सिंगापुर ओपन में लिन चुन-यी के खिलाफ पीठ की समस्या के कारण मैच के बीच से हट गए।

यह पूछे जाने पर कि क्या बार-बार लगने वाली चोट उनके दिमाग पर हावी हो रही थीं, लक्ष्य ने कहा, ‘‘हां, मुझे लगता है कि ऐसा था। खासकर मैच से पहले, यहां तक कि दूसरे गेम के आखिर में भी, जहां मुकाबला काफी करीबी था। मेरा मतलब है, यह मेरे दिमाग में फिर से आ गया था। लेकिन हां, मैं बस अपने विचारों और प्रतिद्वंद्वी से लड़ने की कोशिश कर रहा था।’’

भविष्य की योजनाओं पर लक्ष्य ने कहा, ‘‘विश्व चैंपियनशिप बस आने ही वाली है और मैं इसके लिए अच्छी तैयारी कर रहा हूं। मेरे लिए अब सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैंने पिछले कुछ महीनों में अच्छी ट्रेनिंग की है। इसलिए अब बस अधिक मैच जीतने, अधिक प्रतिस्पर्धी बनने और विश्व चैंपियनशिप फिट रहने की बात है।’’

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments