scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशबिहार के कटिहार में एक बाल सुधार गृह से भाग गये छह लड़के, तीन का पता चल गया

बिहार के कटिहार में एक बाल सुधार गृह से भाग गये छह लड़के, तीन का पता चल गया

Text Size:

कटिहार, 16 जुलाई (भाषा) बिहार के कटिहार जिले में एक बाल सुधार गृह से छह लड़के भाग गये, जिनमें से तीन को बाद में प्रशासन ने खोज निकाला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इन छह किशोरों को अलग-अलग मामलों में बाल सुधार गृह में रखा गया था।

कटिहार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार सिंह ने पत्रकारों से कहा, ‘‘16 से 17 साल के छह लड़के सोमवार देर रात रात बाल सुधार गृह से भाग गए। बताया जा रहा है कि वे सुधार गृह का लोहे का गेट काटकर भागे।’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, मंगलवार को तीन लड़के मिल गए लेकिन तीन अब भी फरार हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच चल रही है।’’

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments