scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशबेंगलुरु में कांग्रेस ओबीसी सलाहकार परिषद की बैठक बिहार चुनाव से पहले ‘चुनावी हथकंडा’: भाजपा

बेंगलुरु में कांग्रेस ओबीसी सलाहकार परिषद की बैठक बिहार चुनाव से पहले ‘चुनावी हथकंडा’: भाजपा

Text Size:

बेंगलुरु, 16 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने बुधवार को यहां आयोजित कांग्रेस की ओबीसी सलाहकार परिषद की बैठक को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ‘चुनावी हथकंडा’ करार दिया।

भाजपा नेता ने दावा किया कि यह बैठक पिछड़े वर्गों के उत्थान और विकास के बारे में नहीं है।

विजयेंद्र ने कहा कि कांग्रे ने आजादी के बाद लंबे समय तक देश और राज्य पर शासन किया और उसे इन समुदायों के पिछड़ेपन के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘‘अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के ओबीसी परिषद ने कल एक बैठक की और यह आज भी जारी है। बैठक का एजेंडा ओबीसी, एससी/एसटी समुदायों के उत्थान या विकास के बारे में नहीं है, बल्कि एजेंडा यह है कि बिहार विधानसभा चुनाव कैसे जीता जाए। यही असली एजेंडा है।’’

उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कांग्रेस ने पिछले 55-60 वर्षों से राज्य और देश दोनों पर शासन किया है और यदि इन समुदायों के लिए विकास और सामाजिक न्याय नहीं है तो इसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए?

विजयेंद्र ने कहा, ‘‘यह कांग्रेस पार्टी है – आप ही हैं जिसने इस देश पर 55 साल से अधिक समय तक शासन किया। अब, जब बिहार चुनाव नजदीक हैं, तो एआईसीसी की ओबीसी समिति यहां कर्नाटक के बेंगलुरु में बैठक कर रही है, इसका कोई महत्व नहीं है। इस बैठक का कोई औचित्य नहीं है। यह केवल एक राजनीतिक हथकंडा है। यह आगामी बिहार चुनावों के लिए एक चुनावी हथकंडा।’’

भाषा धीरज रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments