पालघर, 16 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर ज़िले में सोशल मीडिया पर बच्चों के अपहरण की अफवाह फैलने के बाद पुलिस ने लोगों से इन पर विश्वास न करने और शांति बनाए रखने की अपील की है।
पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख ने मंगलवार रात पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल संदेश में दावा किया गया है कि 14 जुलाई को कासा थाना क्षेत्र में काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में कुछ नकाबपोश लोग घूमते देखे गए।
संदेश में यह भी कहा गया है कि इन नकाबपोशों में से एक ने कुछ स्कूली बच्चों से बातचीत करने की कोशिश की थी।
देशमुख ने कहा, ‘‘पालघर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। घटना की पुष्टि होने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।’’
उन्होंने नागरिकों से सतर्क रहने और प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की।
उन्होंने कहा, ‘‘कृपया अफवाहों पर विश्वास न करें। कोई भी कानून अपने हाथ में न ले। पुलिस पर भरोसा रखें और तथ्यों की पुष्टि में सहयोग करें।’’
गौरतलब है कि अप्रैल 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान पालघर ज़िले में दो साधुओं और उनके चालक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। उन्हें बच्चों का अपहरणकर्ता होने की अफवाह के चलते निशाना बनाया गया था।
भाषा
मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.