scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशगोवा सरकार ने प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए खेल संगठनों को वित्तीय सहायता वितरित की

गोवा सरकार ने प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए खेल संगठनों को वित्तीय सहायता वितरित की

Text Size:

पणजी, 16 जुलाई (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि राज्य सरकार ने जमीनी स्तर पर खेलों के विकास को बढ़ावा देने के लिए 46 खेल संगठनों और 123 क्लब को वित्तीय सहायता प्रदान की है।

परवरी स्थित मंत्रालय में आयोजित एक समारोह के दौरान सावंत ने खेल संगठनों को वित्तीय सहायता वितरित की।

उन्होंने कहा, ‘‘हम एथलीटों को सशक्त बना रहे हैं, ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ा रहे हैं और राज्य में एक उभरती खेल संस्कृति का निर्माण कर रहे हैं।’’

सावंत ने कहा कि खेल एवं युवा कार्य निदेशालय के नेतृत्व में इस पहल का उद्देश्य पूरे गोवा में खेल प्रतिभाओं और खेल से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं को जरूरी समर्थन देना है।

उन्होंने कहा कि यह वित्तीय सहायता गोवा के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन व व्यापक भागीदारी में सक्षम बनाएगी।

भाषा खारी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments