scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमविदेशचीन 31 अगस्त से एक सितंबर तक तियानजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा: वांग यी

चीन 31 अगस्त से एक सितंबर तक तियानजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा: वांग यी

Text Size:

तियानजिन (चीन), 15 जुलाई (भाषा) चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार को बताया कि 20 से अधिक देशों के नेता और 10 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख अगले महीने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के तियानजिन शिखर सम्मेलन एवं संबंधित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, वांग ने एससीओ महासचिव नूरलान येरमेकबायेव के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एससीओ तियानजिन शिखर सम्मेलन 31 अगस्त से एक सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और एससीओ सदस्य देशों के अन्य नेताओं के इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने की संभावना है।

इससे पहले, आधिकारिक मीडिया ने बताया कि शिखर सम्मेलन की राजनीतिक तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए 10 सदस्यीय समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक यहां आयोजित की गई थी जिसमें विदेश मंत्री एस. जयशंकर, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक डार और ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने भाग लिया। इस बैठक की अध्यक्षता चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने की।

भाषा सिम्मी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments