scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशबेंगलुरु जा रहे शख्स के बैग से जबलपुर हवाई अड्डे पर दो कारतूस बरामद, गिरफ्तार

बेंगलुरु जा रहे शख्स के बैग से जबलपुर हवाई अड्डे पर दो कारतूस बरामद, गिरफ्तार

Text Size:

जबलपुर, 15 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित डुमना हवाई अड्डे पर मंगलवार को बेंगलुरु जा रहे एक यात्री के बैग से दो कारतूस मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अधिकारी ने यह जानकारी दी।

खमरिया पुलिस थाने की प्रभारी सरोजनी टोप्पो ने बताया कि शहडोल जिला निवासी 27 वर्षीय यात्री अतीक अहमद को बेंगलुरु जाने के लिए इंडिगो के विमान में सवार होना था।

उन्होंने बताया कि जबलपुर हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान अहमद के बैग से दो कारतूस मिले जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि यह पता लगाने के लिए आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसे कारतूस कैसे मिले और उन्हें साथ लाने के पीछे का मकसद क्या था।

भाषा सं ब्रजेन्द्र सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments