scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशभाजपा का दावा, खरगे के मादक पदार्थ तस्कर कांग्रेस सदस्य से ‘करीबी संबंध’, राहुल से जवाब मांगा

भाजपा का दावा, खरगे के मादक पदार्थ तस्कर कांग्रेस सदस्य से ‘करीबी संबंध’, राहुल से जवाब मांगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के एक पदाधिकारी की हाल में हुई गिरफ्तारी को लेकर भाजपा ने मंगलवार को दावा किया कि आरोपी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा उनके बेटे प्रियंक खरगे का करीबी सहयोगी है।

भाजपा ने तमिलनाडु की द्रमुक सरकार की भी आलोचना की और मदुरै नगर निगम में भूमि राजस्व घोटाले में उसके सलाहकारों की संलिप्तता का आरोप लगाया।

इसने लोगों से राज्य में एक ‘‘स्वच्छ, पारदर्शी और विकासोन्मुख सरकार’’ के लिए अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में राजग के पक्ष में वोट देने की अपील की।

कांग्रेस और द्रमुक की ओर से भाजपा के आरोप पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल के एंटनी ने कहा कि ठाणे पुलिस ने हाल ही में कांग्रेस की कलबुर्गी ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष लिंगराज कन्नी और उसके दो सहयोगियों इरफान तथा तौसीफ को उनके कब्जे से 120 बोतल ‘‘प्रतिबंधित मादक पदार्थ’’ बरामद होने के बाद गिरफ्तार किया।

उन्होंने यहां भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘लिंगराज कन्नी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उनके बेटे प्रियंक खरगे का करीबी सहयोगी है, जो कर्नाटक सरकार में मंत्री हैं। कन्नी प्रियंक खरगे के गृह निर्वाचन क्षेत्र कलबुर्गी के ब्लॉक अध्यक्ष रह चुके हैं।’’

एंटनी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस और इसके नेता राहुल गांधी की ‘‘चुप्पी’’ पर सवाल उठाया और पूछा कि मल्लिकार्जुन खरगे तथा प्रियंक खरगे को इस मामले में कब ‘‘जवाबदेह’’ ठहराया जाएगा।

कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने पिछले महीने महाराष्ट्र में मादक पदार्थ तस्करी मामले में गिरफ्तारी के बाद कन्नी को सोमवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया।

भाजपा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एक मंत्री के करीबी सहयोगी और जिला स्तर के कांग्रेस नेता की मादक पदार्थ गतिविधियों में गिरफ्तारी कांग्रेस पार्टी के नैतिक पतन का प्रमाण है।’’

इस पोस्ट में कन्नी के साथ प्रियंक खरगे की तस्वीरें भी टैग की गई हैं।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments