scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशराष्ट्रपति मुर्मू 17 जुलाई को ‘स्वच्छ सर्वेक्षण’ पुरस्कार प्रदान करेंगी

राष्ट्रपति मुर्मू 17 जुलाई को ‘स्वच्छ सर्वेक्षण’ पुरस्कार प्रदान करेंगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 17 जुलाई को ‘स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2024-25’ प्रदान करेंगी। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

यह हर साल आयोजित होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण का नौवां संस्करण होगा।

आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने कहा कि इस कार्यक्रम में भारत के सबसे स्वच्छ शहरों को सम्मानित किया जाएगा और स्वच्छ भारत मिशन-शहरी (एसबीएम-यू) के लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के अथक प्रयासों को मान्यता दी जाएगी।

इस वर्ष चार श्रेणियों में कुल 78 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिसमें सुपर स्वच्छ लीग शहर; पांच जनसंख्या श्रेणियों में शीर्ष तीन स्वच्छ शहर; विशेष श्रेणी: गंगा शहर, छावनी बोर्ड, सफाई मित्र सुरक्षा, महाकुंभ; और राज्य स्तरीय पुरस्कार- किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश का स्वच्छ शहर है, दिया जाएगा।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2024-2025 ‘कम करना, पुन: उपयोग करना, पुनर्चक्रण’ विषय पर आधारित होंगे। 3,000 से ज़्यादा मूल्यांकनकर्ताओं ने 45 दिनों में देश भर के हर वार्ड में गहन निरीक्षण किया है।’’

भाषा प्रीति प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments